“पुलिस ने 32 मोबाइल फोन लौटाकर पब्लिक को दिया दीपावली का तोहफा, लोगों के चेहरों पर लौटी रौनक, (देखें वीडियो)..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
ऑपरेशन रिकवरी के तहत हरिद्वार पुलिस ने दीपावली से पहले आमजन को खुश कर देने वाला तोहफा दिया है।

सिडकुल पुलिस ने 32 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटा दिए। बरामद मोबाइलों की कीमत ₹8 लाख से अधिक बताई जा रही है।

यह पहल उन लोगों के लिए दीपावली से पहले किसी विशेष उपहार से कम नहीं रही, जिन्होंने अपने मोबाइल वापस मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी। पुलिस की इस संवेदनशील कार्रवाई से उनके चेहरों पर फिर से मुस्कान लौट आई।

सीईआईआर (CEIR) पोर्टल पर दर्ज शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सिडकुल पुलिस ने बाहरी राज्यों से आए श्रमिकों और स्थानीय नागरिकों—दोनों के मोबाइल फोन खोज निकाले।

नवरात्रि के दौरान भी हरिद्वार पुलिस ने 70 मोबाइल बरामद कर लौटाए थे, अब दीपावली से पहले फिर 32 मोबाइलों की वापसी ने पुलिस पर जनता का विश्वास और गहरा किया है।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा कि ऑपरेशन रिकवरी का उद्देश्य चोरी या गुम मोबाइलों की त्वरित बरामदगी कर जनता को राहत पहुंचाना है।

हर थाने को ऐसे मामलों में तत्परता और पारदर्शिता के साथ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। हरिद्वार पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को कोई लावारिस मोबाइल फोन मिले, तो उसे नजदीकी थाना या चौकी में जमा कराएं, ताकि असली मालिक को लौटाया जा सके।

बरामदगी में जुटी पुलिस टीम….
एएसपी निशा यादव, आईपीएस
एएसपी जितेंद्र चौधरी, आईपीएस
थानाध्यक्ष नितेश शर्मा
हे0का0 विवेक यादव
हे0का0 देवेन्द्र चौधरी
म0का0 निधि

Ad

सम्बंधित खबरें