पवित्र नगरी में गंदा काम करने वालो पर पुलिस की रेड, 9 गिरफ्तार, 3 नाबालिग को कराया मुक्त..!

पिरान कलियर: पवित्र नगरी पिरान कलियर, जहां हर रोज़ हजारों श्रद्धालु आस्था और भक्ति के साथ हाज़िरी लगाते हैं, वहां कुछ लोग इस पाक ज़मीन को अपने गंदे कामों से दागदार करने में लगे थे।

मगर अब ऐसे गुनहगारों की खैर नहीं..! पिरान कलियर और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (A.H.T.U.) की संयुक्त टीम ने एक बड़ा एक्शन लेते हुए पिरान कलियर स्थित रहमत साबरी गेस्ट हाउस में चल रहे अनैतिक देह व्यापार के रैकेट का भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई में 05 महिलाओं और 04 पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया गया, जबकि 03 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया।

हरिद्वार SSP प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में हुई इस छापेमारी से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि धर्मनगरी की पवित्रता को नष्ट करने वालों के लिए अब कोई जगह नहीं है। जो भी इस घिनौने अपराध में लिप्त होगा, उसे सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

मुख्य आरोपी कौन…?
इस पूरे नेटवर्क का मास्टरमाइंड मुस्तफा नामक व्यक्ति बताया जा रहा है, जो कई सालों से गिरोह बनाकर महिलाओं और गरीब युवतियों का शोषण कर रहा था। पुलिस जांच में सामने आया है कि काम दिलाने के नाम पर लड़कियों को फंसाकर उन्हें इस धंधे में धकेला जाता था। मुस्तफा पहले भी कई बार पुलिस के रडार पर आ चुका है और पहले से ही अनैतिक देह व्यापार, पोक्सो एक्ट, गुंडा एक्ट सहित गंभीर मुकदमे दर्ज है।

पकड़े गए आरोपी…..
1:- रवि कुमार पुत्र नाथीराम (ग्राम तेलपूरा, थाना बुग्गावाला, हरिद्वार)
2:- फरमान पुत्र इलियास (ग्राम तेलपूरा, थाना बुग्गावाला, हरिद्वार)
3:- अजय पुत्र श्याम प्रसाद (पूर्वीनाथ नगर, मद्रासी मोहल्ला, ज्वालापुर, हरिद्वार)
4:- सागर पुत्र जोगेंद्र (बागराणा, थाना लोनी, गाज़ियाबाद)

गेस्ट हाउस में क्या मिला…?
छापेमारी के दौरान पुलिस ने आपत्तिजनक सामग्री और नगदी बरामद की। मौके से पकड़ी गई 03 नाबालिग लड़कियों को तुरंत मुक्त कर दिया गया और उन्हें सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया।

क्या बोले SSP प्रमेन्द्र सिंह डोबाल….?
हरिद्वार SSP प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा, “धर्मनगरी की पवित्रता बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त लोगों पर हरिद्वार पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी।” उन्होंने साफ कर दिया कि जो भी इस धंधे में लिप्त पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

क्या होगी आगे की कार्रवाई….
गेस्ट हाउस के संचालक और मैनेजर की तलाश जारी है, गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। साथ ही पुलिस अन्य होटलों और गेस्ट हाउसों पर भी नजर रख रही है।

पुलिस टीम ने निभाई अहम भूमिका….
इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष दिलबर नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई। टीम में धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज, उपनिरीक्षक, मनोज रावत, वीरेंद्र नेगी, महिला उपनिरीक्षक एकता ममगाई, राखी रावत (A.H.T.U.) हेडकांस्टेबल जमशेद अली, हेडकांस्टेबल सोनू चौधरी, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, इमरान अली, मुकेश (A.H.T.U.) महिला कांस्टेबल सरिता राणा, कास्टेबल चालक नीरज राणा शामिल रहे।

सम्बंधित खबरें