उठे सवाल: निजी गाड़ियों में झांकते रह गए भेल के चौकीदार, चोरों ने घरों को बना डाला निशाना

K.D.

भेल के सुनसान और वीरान पडी कॉलोनियों को इन दिनों चोर निशाना बना रहे हैं। भेल पहले ही अपनी चेकपोस्टों को बंद कर चुका है और जो निजी चौकीदार भेल ने रखे हैं वो सिर्फ ​निजी गाडियों में बैठे परिवारों को परेशान करते हैं। जबकि चोर इन चौकीदारों को गच्चा देने में कामयाब हो गए।

भेल के सेक्टर पांच में एक आवास में घुसकर सोने चांदी के जेवरात, नगदी एवं अन्य कीमती सामान चोर ले उड़े। घटनास्थल का मौका मुआयना कर रानीपुर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना भेल सेक्टर पांच में आवास संख्या 11 में घटित हुई। भेलकर्मी प्रमोद कुमार गौतम पुत्र रघुनंदन अपने परिवार के साथ गुरुवार को अपने आवास में देर रात सोये थे।
सुबह के करीब जब वे सोकर उठे तब दूसरे कमरे में पहुंचने पर दृश्य देखकर दंग रह गए। देखा कि दरवाजा खुला हुआ था। कमरे की जाली टूटी हुई अलमारी का सारा सामान बिखरा हुआ था और नकदी, जेवरात एवं अन्य कीमती सामान गायब था।
भेलकर्मी ने पुलिस को बताया कि अलमारी से एक मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, सोने की झुमकियां, कान की बाली, टॉप्स , सोने की पेंडेंट, सोने का लॉकेट , चांदी के बर्तन, सोने की चेन, 15000 की नकदी, डिजिटल कैमरा चोरी चोरी किया गया है।
घटना की सूचना मिलने पर रानीपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

भेलकर्मियों का फूटा गुस्सा, घेरी कोतवाली
भेल कैंपस में लगातार घट रही चोरी की घटनाओं को लेकर भेलकर्मियों का गुस्सा फूट पड़ा। भेलकर्मियों ने कोतवाली रानीपुर का घेराव कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने जल्द ही घटनाओं के खुलासे का आश्वासन देकर शांत किया।
शुक्रवार की सुबह भी चोरी की घटना घटित होने पर भेलकर्मी सड़क पर उतर आए। भेलकर्मी बड़ी संख्या में एकत्र होकर सीधे कोतवाली पहुंच गए। कोतवाली का घेराव कर रहे प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए बीएमकेपी यूनियन के उपाध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने कहा कि भेल उपनगरी में लगातार घटनाएं घटित हो रही है। चोरों ने भेलकर्मियों का सुकून छीन लिया है। घर से जाने में भेलकर्मी कतराने लगे है।
पिछले दिनों सेक्टर चार-पांच घटी चोरी की घटनाओं का खुलासा कर पाने में पुलिस नाकाम रही है। एचएमएस यूनियन के महामंत्री पंकज शर्मा ने कहा कि भेल अस्पताल से लेकर भेल स्टेडियम तक दिन ढलते ही आसामाजिक तत्व काबिज हो जाते है। स्थानीय पुलिस को उन पर अंकुश लगाना चाहिए। एचईडब्ल्यूटीयू के महामंत्री विकास सिंह ने कहा कि चोरों को पुलिस महकमे का कोई खौफ नहीं है। भेल में फायरिंग- चाकूबाजी की घटनाएं आम हो चुकी है।
भेल कर्मचारियों से लेकर उनके परिजन में भय का माहौल है। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने प्रदर्शनकारियों को जल्द ही घटनाओं का खुलासा होने का भरोसा दिलाया। प्रदर्शनकारियों में अमित चौहान,आशुतोष चौहान ,प्रेम चंद्र सिमरा,राधेश्याम सिंह,रवि कश्यप , राकेश मालवीय, बलवीर रावत, आशुतोष चौहान, अरविंद मावी, प्रह्लाद चौहान,कुमुद श्रीवास्तव ,मोहित शर्मा,अजीत परमाल सिंह, घन श्याम यादव,पाल,नवीन कुमार, रितेश्वर कुमार, हरद्वारी लाल, मनोज कुमार, अमित चाहन,मणि तिवारी, पवन कुमार, गगन वर्मा ,राजकुमार,अमित गोगना, सचिन चौहान,राधेश्याम सिंह, शशिकान्त,सचिन चौहान शामिल रहे।

 

सम्बंधित खबरें