
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: शिवालिक नगर की पॉश कॉलोनी में मंगलवार सुबह हुई लूट ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। तीन हथियारबंद बदमाश कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष और होटल कारोबारी चौधरी गुलबीर सिंह के घर में घुसे और उनकी बेटी को असलहे की नोक पर बंधक बना लिया।
बदमाश लाखों के जेवरात, हजारों की नकदी और रिवॉल्वर की कार्टेज समेत कारोबारी की कार लेकर फरार हो गए। कार को उन्होंने बाद में हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर छोड़ दिया। जाते-जाते बदमाशों ने खुद को कुख्यात सुनील राठी गैंग का आदमी बताते हुए धमकी भी दी।

सीसीटीवी में मिला सुराग……
पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें तीनों बदमाश बाइक पर सवार नजर आए। आरोपियों ने चेहरे ढके हुए थे, पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान और उनकी लोकेशन तलाशने में जुट गई है।

पुलिस महकमे में मचा हड़कंप….
वारदात की सूचना मिलते ही जिलेभर में हड़कंप मच गया। एसएसपी परमेंद्र सिंह डोबाल समेत आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की बारीकी से पड़ताल की।

बदमाशों की धरपकड़ के लिए जिलेभर में नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। आला अधिकारी खुद लगातार मोनिटरिंग कर रहे हैं। एसएसपी ने दावा किया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।
