“पुलिस की कड़ी कार्रवाई: हिस्ट्रीशीटरों की परेड, युवती की पिटाई करने वाली महिलाओं पर भी गाज गिरी.. SSP के निर्देश पर ज्वालापुर पुलिस ने की कार्रवाई, तीन महिलाओं का चालान और हिस्ट्रीशीटरों को दी चेतावनी, (देखें वीडियो)..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर ज्वालापुर पुलिस ने मंगलवार को कई महत्वपूर्ण कार्रवाई की।

कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने क्षेत्र के 20 हिस्ट्रीशीटरों की परेड कर उन्हें कड़ी हिदायत दी। वहीं, सोमवार रात हाईवे पर स्कूटी सवार युवती की पिटाई करने वाली तीन महिलाओं के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।

पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर महिलाओं की पहचान की और उन्हें कोतवाली बुलाकर फटकार लगाई, साथ ही पुलिस एक्ट में चालान किया।

ज्वालापुर क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से हर महीने हिस्ट्रीशीटरों की परेड कराने के निर्देश दिए गए हैं, जो इस बार भी लागू किए गए। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने हिस्ट्रीशीटरों से विस्तृत पूछताछ की और उन्हें चेतावनी दी।

कि अगर किसी हिस्ट्रीशीटर की असामाजिक गतिविधियों में संलिप्तता पाई जाती है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिसकर्मियों को भी यह निर्देश दिए गए कि जिन हिस्ट्रीशीटरों की परेड में अनुपस्थिति पाए जाएगी, उनके खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

हाईवे पर युवती की पिटाई पर कार्रवाई….
सोमवार रात सीतापुर बाईपास के पास कुछ महिलाओं का रास्ते को लेकर विवाद हुआ, जो बाद में मारपीट में बदल गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन आरोपी महिलाओं—पूनम, प्रीति, और मोनिका—की पहचान की।

सभी महिलाएं ज्वालापुर की निवासी हैं। पुलिस ने इन महिलाओं को कोतवाली बुलाकर फटकार लगाई और पुलिस अधिनियम के तहत उनका चालान किया। महिलाओं ने अपने कृत्य के लिए माफी मांगी और भविष्य में ऐसा न करने का वादा किया। साथ ही, उन्हें और उनके परिजनों को यह बताया गया कि किसी भी विवाद में कानून को अपने हाथ में न लें और 112 नंबर पर सूचना दें।

सम्बंधित खबरें