भाजपा नेता के बिगड़े बोल, कांग्रेस प्रत्याशी पति को बोला जूते से पीटूंगा”पंजाबी बिरादरी ने इसे बताया बिरादरी का अपमान, नगर विधायक मदन कौशिक का करीबी है भाजपा नेता सचिन बेनीवाल,पंजाबी बिरादरी के नेता बोले बिरादरी से मांगे माफी..

हरिद्वार: पूर्व काबिना मंत्री मदन कौशिक के गृह वार्ड खन्ना नगर से भाजपा प्रत्याशी मोनिका सैनी के पति भाजपा नेता सचिन बेनीवाल के बिगड़े बोल उसे समय सामने आए जब उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी पति दीपक टंडन को जूते से पीटने की ऐलानिया धमकी दी।

पंजाबी बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले कांग्रेसी प्रत्याशी पति से हुए इस व्यवहार को लेकर पंजाबी बिरादरी में अंदरखाने बेहद रोष पनप रहा है।

पंजाबी संगठन भाजपा नेता के इस रवैया को लेकर खासे नाराज बताए जा रहे हैं, जिनकी नाराजगी सीधे नगर विधायक मदन कौशिक से होना तय है,क्योंकि सचिन को कौशिक का बेहद करीबी माना जाता है।

घटना भगवान दास संस्कृत महाविद्यालय मतदान केंद्र में उस समय घटित हुई जब एक मतदाता को लेकर कांग्रेस भाजपा प्रत्याशियों के पति के बीच नोंक झोंक शुरू हो गई ।

नोंकझोंक के बीच ही भाजपा प्रत्याशी के पति सचिन बेनीवाल ने सीधे ही कांग्रेसी प्रत्याशी पति को जूते से पीटने की धमकी दी, जिसके बाद पुलिसकर्मियों के बीच बचाव करने पर मामला शांत हो गया।

भाजपा नेता के इस तरह के व्यवहार को लेकर खासी नाराजगी पब्लिक में बताई जा रही है। यही नहीं पंजाबी बिरादरी भी सीधे इसे अपने अपमान से जोड़कर देख रही है।

पंजाबी समाज के नेता सुनील अरोड़ा की माने तो नगर विधायक मदन कौशिक के संरक्षण में भाजपा नेता सीधे बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले प्रत्याशी पति को गाली देते हुए दिख रहे हैं। यह आचरण बेहद ही गलत है, इसके लिए भाजपा नेता को पूरी बिरादरी से माफी मांगनी चाहिए।

सम्बंधित खबरें