
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: सहकारिता विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सहकारिता समितियों के सचिवों को स्पष्ट निर्देश दिए
कि पैक्स कंप्यूटरीकरण के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र पोषित इस परियोजना को समय पर और पूर्ण पारदर्शिता के साथ पूरा किया जाए।
जिलाधिकारी ने समितियों के सक्रिय सदस्य बनाने की प्रगति पर असंतोष जताया। कई सचिव संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए 30 सितंबर को होने वाली बैठक में पूरी जानकारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए।

उन्होंने ऋण वितरण और वसूली की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन बकाएदारों ने अभी तक ऋण की धनराशि जमा नहीं की है,

उनसे प्राथमिकता के आधार पर वसूली की जाए। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि इस कार्य में लापरवाही और ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी।

बैठक में जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि किसानों को सहकारिता योजनाओं का लाभ प्राथमिकता से उपलब्ध कराया जाए, ताकि वे आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, जिला सहायक निबंधक सहकारिता पीएस पोखरिया, सचिव डीसीबी बैंक वंदना लखेड़ा,

अपर जिला सहकारी अधिकारी प्रेम कुमार, भगवानपुर एडीओ गौरव नागर, डीजीएम बैंक दीपक कुमार, अखिलेश डबराल सहित सभी सहकारिता समितियों के सचिव, एडीओ ब्लॉक व बैंक शाखाओं के प्रबंधक/प्रतिनिधि मौजूद रहे।










