
जनघोष-ब्यूरो:-
हरिद्वार: शहर के बालाजी ज्वेलर्स शोरूम स्वामी ने अपने ससराुलजन के साथ मिलकर एक युवती से 1.27 करोड़ की रकम ठग ली। पीड़िता ने इस संबंध में शहर कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मुकदमा दर्ज कराते हुए अवनीत कौर पुत्री स्वर्गीय पी एस वासु निवासी जुर्स कंट्री सोसायटी ज्वालापुर ने बताया कि अपनी बुजुर्ग मां और परिवार संग पैतृक संपत्ति बेचकर यहां आकर रहने लगी। इसी दौरान उसकी मुलाकात मधु बंसल, उसके बेटे गौरव बंसल से हुई। उसने गौरव से संपत्ति खरीदने की बात कही तब उसने खुद को प्रॉपर्टी डीलर बताते हुए दिसम्बर 2022 में अपने दोस्त आशीष के साथ मिलकर उसे हर की पैड़ी के पास एक मकान दिखाया। पसंद आने पर उसने दो लाख रुपये दे दिए।

चंद दिन बाद गौरव ने एक भूखंड में निवेश करने के लालच देकर उससे पांच लाख दे दिए। आरोप है कि वर्ष 2023 में गौरव, उसके भाई विभोर बंसल ने बेटीकी बीमारी का बहाना बनाकर उससे दो लाख की रकम ले ली। कुछ समय बाद गौरव अपने जीजा अतुल गर्ग के साथ आकर उससे मिला।
उसे बताया कि जीजा के दोस्त का मकान दुकान बिक रहे है।

वह उसे कनखल में प्रॉपर्टी दिखाकर लाएं, जिसकी एवज में चार लाख एडवांस दे दिए। उसके बाद अतुल गर्ग को आठ लाख फिर से दिए। फिर दस लाख की रकम अतुल गर्ग व गौरव बंसल के कहने अनीता रानी के खाते में ट्रांसफर कर दी। मकान का बैनामा भी जल्द कराने का भरोसा दिलाया। उसके बाद फिर से अतुल गर्ग को पांच लाख की रकम दी, जिसका अनुबंध भी उसे दिया गया।

चंद दिन बाद गौरव, अपनी मां, पिता के साथ उससे आकर मिला। बताया कि मां के नाम दुकान है, जो बैंक में बंधक है। लोन अदा न कर पाने के चलते बैंक उनकी दुकान नीलाम कर रहा है, ऐसे में वह अपनी दुकान उसे बेच देंगे। दुकान का सौदा दो करोड 30 लाख में तय हुआ।

बकायदा 70 लाख लाख की रकम उसने मधु बंसल, गौरव के भाई अंकित बंसल के खाते में ट्रांसफर कर दी। आरोप है कि मधु बंसल बैनामा कने के नाम पर टाल मटोल करती रही।
उन्होंने दुकान का इकरारनामा भी कर दिया। कुछ समय बाद उसे पता चला कि गौरव बंसल, मधु बंसल ने कई आमजनकी रकम हड़प रखी है और उसके जीजा जीजा अतुल गर्ग के खिलाफ भी देहरादून में मुकदमा दर्ज है।

आरोप है कि रकम वापस मांगने पर उसे झूठे मुकदमे में फंसा देने की धमकी दी गई। आरोप है कि गौरव बंसल, मधु बंसल, आशीष सिंगारी, विजय बंसल अंकित बंसल, विभोर बंसल, अतुल गर्ग, अनीता देवी ने षडयंत्र के तहत उससे 1.27 करोड़ की रकम हड़प ली है। अंदेशा जताया कि उसकी हत्या भी कराई जा सकती है। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया कि पिछले साल बालाजी ज्वेलर्स शोरूम में डकैती की घटना भी घटी थी।