“सीवर लाइन कार्य की हकीकत जानने सड़क पर उतरे जिलाधिकारी, स्थायित्व को देखकर हो कार्य, रिसाव होने पर होगी कार्रवाई..

जनघोष ब्यूरो
हरिद्वार: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मंगलवार को दूधाधारी चौक, भूपतवाला क्षेत्र में बिछाई जा रही सीवर लाइन निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि सीवर लाइन का निर्माण स्थायित्व को ध्यान में रखकर किया जाए, ताकि भविष्य में किसी तरह की क्षति, रिसाव या दोबारा खुदाई की नौबत न आए।

उन्होंने खास तौर पर यह भी कहा कि कार्य के दौरान स्थानीय लोगों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए और उनकी दिनचर्या में बाधा न पहुंचे।

अपर रोड और हरकी पौड़ी क्षेत्र में सीवर लाइन डालने से पहले व्यापार मंडल, श्री गंगा सभा और पुलिस प्रशासन के साथ बैठक कर कार्य योजना साझा करने के भी निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों से ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए ठोस मास्टर प्लान तैयार करने को कहा। उन्होंने कार्य की नियमित निगरानी और प्रगति की समीक्षा सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया।

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार, पेयजल निगम (गंगा) की प्रोजेक्ट मैनेजर मीनाक्षी मित्तल, एनएचएआई प्रोजेक्ट मैनेजर प्रदीप सिंह, पीएमसी हेड मिस्टर केन, के आईपीएल कलस्टर हेड रजत शर्मा,

प्रोजेक्ट मैनेजर मलिका अर्जुन, लोनिवि ईई दीपक कुमार, पीएमसी आरई अखिलेश यादव तथा जल संस्थान अधिशासी अभियंता विपिन चौहान मौजूद रहे।

Ad

सम्बंधित खबरें