
जनघोष-ब्यूरो:-
रुड़की: मंगलौर क्षेत्र के टांडा बंहेड़ा में उस समय सनसनी फैल गई जब एक बेटे ने मामूली कहासुनी के बाद अपने पिता की फावड़े से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

सूचना मिलने पर मंगलौर कोतवाली प्रभारी मय पुलिस फोर्स के घटनास्थल पहुँचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुज़फ्फरनगर जिले के गुजरान बड़वा थाना शामली निवासी 62 वर्षीय सलीम पुत्र नूर अपनी पत्नी और बेटे मुशाहिर (18) के साथ टांडा बंहेड़ा स्थित एक आसरा भट्टे पर ईंट पथाई का कार्य कर रहे थे।

रविवार तड़के काम के दौरान सलीम ने अपने बेटे मुशाहिर से तेजी से काम करने के लिए कहा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई।

विवाद बढ़ने पर गुस्से में बेकाबू हुए मुशाहिर ने पास में पड़ा फावड़ा उठाकर सलीम के सिर पर जोरदार वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से सलीम की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही भट्टा स्वामी ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही भट्टा स्वामी की तहरीर पर आरोपी मुशाहिर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। क्षेत्र में इस दिल दहला देने वाली घटना से हड़कंप मच गया है।