
जनघोष-ब्यूरो:-
हरिद्वार: पाकिस्तान आर्मी के वीडियो को अपने मोबाइल फोन के स्टेटस पर लगाना देवबंद यूपी के युवक को भारी पड़ गया।

शिकायत मिलने के बाद हरकत में आई पथरी पुलिस आरोपी युवक को देवबंद से गिरफ्तार कर लाई। आरोपी के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसओ मनोज नौटियाल ने जानकारी दी कि सम्प्रीत पुत्र सोहन सिंह निवासी नसीरपुर खुर्द ने शिकायत दी थी कि गांव जसोदरपुर में अपने मामा के घर अक्सर आने जाने वाले युवक अनस ने व्हाट्सएप स्टेटस पर पाकिस्तान आर्मी की वीडियो अपलोड की है, उस वीडियो पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा है।

शिकायत मिलने पर इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर आरोपी अनस पुत्र मुन्तजिर निवासी गांव जटोल थाना देवबंद सहारनपुर यूपी को पकड़ लिया, उसका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है। पुलिस टीक में एसआई सुधांशु कौशिक, एसआई रोहित कुमार, कांस्टेबल मुकेश चौहान और जयपाल सिंह शामिल रहे।