“लक्सर में हाईवे पर जोरदार भिड़ंत, नाले में गिरी दो कारें, थमी रही सांसे, ग्रामीण बने मददगार, (देखें वीडियो)..

जनघोष-ब्यूरो
लक्सर:
लक्सर-बिजनौर हाईवे पर बुधवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई, जब अकोढ़ा कला गांव के पास दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन पुलिया तोड़कर नाले में जा गिरे।

एक कार पूरी तरह गहरे पानी में डूब गई। हादसा देखकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर कार में फंसे चालक को छत तोड़कर बाहर निकाला। दूसरी कार के लोग किसी तरह खुद बाहर निकल आए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक कार लक्सर से अमरोहा की ओर जा रही थी जबकि दूसरी रायसी से लक्सर की तरफ आ रही थी। तेज रफ्तार के कारण दोनों वाहनों का संतुलन बिगड़ा और पुलिया पर ही आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इसके बाद दोनों कारें सीधे नाले में समा गईं।

ग्रामीणों ने बताया कि पानी में समाई कार का दरवाजा जाम हो गया था। काफी कोशिशों के बाद चालक को खिड़की और छत तोड़कर बाहर निकाला गया। सूचना पर पुलिस और फायर टीम भी मौके पर पहुंच गई और क्रेन बुलाकर दोनों गाड़ियों को बाहर निकाला गया।

लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि हादसे में एक चालक घायल हुआ है, जिसे सीएचसी भेजा गया है। सभी सवार सुरक्षित बताए जा रहे हैं। पुलिस ने वाहनों को हटाकर यातायात बहाल करा दिया है।

Ad

सम्बंधित खबरें