
K.D.
हरिद्वार, कनखल क्षेत्र में चाइनीज मांझे की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी पेशे से जेसीबी चालक की उपचार के दौरान मौत हो गई। कनखल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने हादसे को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए है। घटना बुधवार को घटित हुई। मूल रूप से मुजफ्फरनगर के रामपुरी का निवासी अशोक (46) पुत्र सुखबीर पेशे से जेसीबी चालक था।
जगजीतपुर क्षेत्र में अपने परिवार के साथ किराए पर रह रहा अशोक किसी कार्य से मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहाथा। घर से कुछ दूरी पर पहुंचते ही उसके गले में अचानक चाइनीज मांझा उलझ गया।
परिणामस्वरूप गले में बुरी तरह उलझे चाइनीज मांझे से अशोक बुरी तरह लहुलूहान हो गया। आनन फानन में उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल प्रबंधन के सूचना देने पर एसओ कनखल मनोज नौटियाल मौके पर पहुंच गए। सामने आया कि श्वास नली कट जाने से उसकी मौत हुई है।
एसओ ने बताया कि मृतक रिंग रोड बना रही कंपनी के लिए कार्य कर रहा था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।परिजन यहां पहुंच गए है।
इधर, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए एसओ कनखल को पुलिस की तरफ से अज्ञात आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच करने के निर्देश दिए है।