
जनघोष-ब्यूरो,
हरिद्वार: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश अब आफत बनकर बरस रही है। पहाड़ी इलाकों में बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो चुका है।
इसी कड़ी में हरिद्वार से एक बड़ी खबर सामने आई है। काली मंदिर के पास स्थित रेलवे ट्रैक पर अचानक पहाड़ का मलबा गिर गया, जिससे रेलवे लाइन पूरी तरह बंद हो गई है।
हादसे की जानकारी मिलते ही कंट्रोल रूम को अलर्ट किया गया और रेलवे व जिला प्रशासन के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो चुके हैं।
बताया जा रहा है कि पहाड़ गिरने की यह घटना किसी बड़े हादसे में बदल सकती थी, लेकिन समय रहते ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पहाड़ से गिरते मलबे की भयावहता देखी जा सकती है।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक यात्रा से परहेज करें, विशेषकर पहाड़ी इलाकों में फिलहाल यात्रा से बचें। नदियों और नहरों के किनारे जाने से परहेज करने की सलाह दी जा रही है। लगातार अलर्ट जारी किया जा रहा है और संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है।
