“जब सड़क को बना लिया फिल्म का सेट, तब हरिद्वार पुलिस ने दिखाया असली क्लाइमैक्स और सेट किया रूट रिस्टेट, (देखें वीडियो)..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
शराब का नशा, तेज रफ़्तार और सोशल मीडिया की सनक—जब ये तीनों मिल जाएं, तो हादसा महज़ एक इत्तेफाक नहीं, बल्कि तय लगता है।

हरिद्वार की सड़कों पर हुड़दंग मचाते कुछ युवकों ने यही किया, मगर इस बार उनके स्टंट का वीडियो सिर्फ ‘लाइक’ नहीं, ‘लाठी’ भी ले आया।

वायरल वीडियो के पीछे भागती मस्ती की यह सवारी सीधे हवालात के ठिकाने जा पहुंची, जहां हरिद्वार पुलिस ने उन्हें कानून का असली मतलब समझाया।

दरअसल कुछ युवक शराब के नशे में तेज रफ्तार कार से सड़कों पर हुड़दंग मचाते और स्टंट करते नजर आए। यह लापरवाही किसी बड़े हादसे को न्यौता दे सकती थी, लेकिन हरिद्वार पुलिस की तत्परता ने इसे समय रहते रोक लिया।

वायरल हुए इस वीडियो पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में पुलिस ने प्रभावी चेकिंग अभियान चलाया और संदिग्ध i10 कार को धर दबोचा। कार में सवार चारों युवक शराब के नशे में धुत पाए गए।

मौके पर ही उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया और कानूनी कार्रवाई की गई। गिरफ्तार कार चालक कुशाग्र गुप्ता पुत्र राकेश गुप्ता, निवासी देहरादून को धारा 185 मोटर वाहन अधिनियम के तहत “ड्रिंक एंड ड्राइव” में गिरफ्तार किया गया।

वहीं, उसके तीन साथी आर्यन गुप्ता, हर्ष गुप्ता उर्फ़ मोन्टी और गौरव गुप्ता को पुलिस अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। हुड़दंग में इस्तेमाल की गई i10 कार को पुलिस ने मौके पर ही सीज कर दिया।

इस कार्रवाई में SHO रानीपुर कमल मोहन भण्डारी, अवर निरीक्षक विजय नेगी, कांस्टेबल नरेन्द्र राणा व कांस्टेबल अमित राणा शामिल रहे। इंस्पेक्टर कमल मोहन भंडारी ने बताया लापरवाही व सार्वजनिक स्थानों पर नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध पुलिस का अभियान जारी रहेगा। सोशल मीडिया पर स्टंट से वाहवाही बटोरने की कोशिश अब सीधे हवालात की सैर करवाएगी।

सम्बंधित खबरें