
हरिद्वार: नगर निगम के शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व ही सरकारी भूमि पर कब्जे का खेल शुरू हो गया है। एक भाजपा पार्षद की सांगगांठ से संत बाहुल्य क्षेत्र में करोड़ों के भूखंड पर कब्जा कर लिया गयाहै। बकायदा चाहरदीवारी बना दी गई है और असलहे लेकर गुंडों की फौज भूखंड पर तैनात कर दी गई है। हालांकि शिकायत मिलने के बाद हरकत में आई स्थानीय पुलिस ने चाहरदीवारी का कार्य रुकवा दिया है।

संत बाहुल्य क्षेत्र की रानी गली का यह मामला है। रातो रात एक सरकारी गली पर कब्जा कर लिया गया। जेसीबी से पहले सीवर लाइन उखाड़ी गई, उसके बाद चाहरदीवारी बनाने का कार्य शुरू हुआ।जाहिर सी बात है कि सीवर लाइन सरकारी भूमि में डाली जाती है न कि किसी की निजी भूमि में सीवर लाइन डाली जाती है।

बताते है कि एक भाजपा पार्षद की मिलीभगत से यह कब्जा किया जा रहा है। पूर्व काबीना मंत्री के गुट से ताल्लुक रखने वाला यह पार्षद इस करोड़ों की भूमि पर काबिज होने में सांझेदार बताया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि शिकायत चुप्पी साधे हुए है, उधर भूमाफिया सरकारी भूमि पर खुर्द खुर्द कर अपना कब्जा करने में जुटे है।

स्थानीय नागरिक विरोध कर रहे है लेकिन भाजपा पार्षद और भू माफियाओं की जोड़ी ने असलहे लेकर गुंडों तत्व की फौज एकत्र कर ही है। खुलेआम असलहे दिखाए और लहराए जा रहे हैं, ऐसे में आमजन भयभीत है।

शिकायत मिलने पर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा हरकत में आए, उनके निर्देश पर सप्तऋषि चौकी पुलिस दौड़कर मौके पर पहुंच गई, तब कही जाकर चाहरदीवारी का कार्य रूक गया। इधर, पुलिस को देखकर असलहों से लैस गुंडे फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच कर रहे हैं। राजस्व विभाग को इस संबंध में रिपोर्ट भेजी जाएगी।
नोट-कौन है भूमाफिया पार्षद, पढ़े जल्द