
जनघोष:-
हरिद्वार: नगर पालिका शिवालिक नगर में चेयरमैन राजीव शर्मा और निर्दलीय सभासद रोबिन कुमार के बीच कहासुनी झगड़े में बदल गई।
सभासद ने चेयरमैन पर गाली-गलौच और मारपीट का आरोप लगाया, जिसके बाद नगर पालिका परिसर में हंगामा खड़ा हो गया।

जानकारी के अनुसार, सभासद रोबिन कुमार अपने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को लेकर चेयरमैन राजीव शर्मा से मिलने पहुंचे थे। बातचीत के दौरान दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और धक्का-मुक्की होने लगी।

हंगामे की स्थिति देखते हुए नगर पालिका के अन्य अधिकारी और कर्मचारियों को बीच-बचाव करना पड़ा। सभासद रोबिन कुमार ने आरोप लगाया कि चेयरमैन ने न केवल अभद्र भाषा का प्रयोग किया बल्कि उनके साथ धक्का-मुक्की भी की।

वहीं, चेयरमैन राजीव शर्मा ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि कोई कहासुनी नहीं हुई और विवाद को अनावश्यक रूप से तूल दिया जा रहा है।

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें झगड़े और गाली-गलौच की स्थिति साफ देखी जा सकती है। घटना के बाद से नगर पालिका प्रशासन में हलचल मची हुई है, और इस मामले को लेकर आगे की कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।