“बहादराबाद टोल प्लाजा पर बड़ा हादसा — खिड़की से बाहर निकला हाथ खंभे से टकराया, हड्डी चूर, नसें फटी, बस में मची चीख-पुकार..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
बहादराबाद टोल प्लाजा पर सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। रुड़की की ओर जा रही रोडवेज बस में बैठे एक यात्री का हाथ खिड़की से बाहर निकला हुआ था, जो अचानक टोल प्लाजा के पिलर से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि यात्री के हाथ की हड्डी टूट गई और नसें फट गईं। अचानक हुए हादसे से बस में अफरातफरी मच गई।

जानकारी के मुताबिक बस जैसे ही टोल बूथ नंबर-11 पर पहुंची, चालक ने टोल शुल्क के लिए बस रोकी थी। इसी दौरान यात्री अभय कुमार पुत्र कुलदीप 22 वर्ष निवासी आनंद पुरी कॉलोनी मुजफ्फरनगर के हाथ में पकड़ा कोल्ड ड्रिंक नीचे गिर गया और उसका दूसरा हाथ बाहर की ओर था, जो खंभे से टकरा गया।

हादसे के बाद खून देखकर यात्री दर्द से चीखने लगा। चालक और टोल प्लाजा कर्मियों ने तुरंत बस रोकी और घायल को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। डॉक्टरों के अनुसार घायल की स्थिति अब स्थिर है।बहादराबाद थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Ad

सम्बंधित खबरें