
K.D.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम में खाली कुर्सियां पर हरिद्वार के नेताओं को कड़ी फटकार लगी है। यहां तक कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने शुक्रवार देर रात तक हरिद्वार के नेताओं के साथ बैठक कर खाली कुर्सी मामले में नाराजगी जताई। सूत्रों के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष और संगठन मंत्री बेहद नाराज थे और उन्होंने सभी नेताओं को सबके सामने खरी खोटी सुनाई। इतना ही नहीं पूरे मामले में हाईकमान भी नजर बनाए हुए हैं। भीतरघातियों पर नजर रखी जा रही है और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नेताओं पर गाज भी गिर सकती है।
त्रिदेव सम्मेलन पर हावी रही गुटबाजी
हरिद्वार में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा त्रिदेव सम्मेलन में पहुंचे थे। इस सम्मेलन में पन्ना प्रमुख, शक्ति केंद्र प्रमुख, मंडल और जिले की इकाईयों के पदाधिकारियों को बुलाया गया था। संख्या के अनुसार पांच हजार कुर्सियों का इंतजाम किया गया था। लेकिन काफी कुर्सियां खाली रह गई।
जिसके बाद पार्टी में खलबली मच गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम में ऐसी स्थिति के बाद नेताओं के हाथ पांव फूल गए। हालांकि वापस जाते कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए नेताओं ने प्रयास भी किया। लेकिन गुटबाजी इतनी हावी रही कि कार्यक्रम फ्लॉप हो गया। गौरतलब है कि हरिद्वार जनपद में भाजपा पहले भी गुटबाजी का शिकार रही है। हरिद्वार में एक तरफ मदन कौशिक का गुट है जबकि दूसरी ओर स्वामी यतीश्वरानंद का खेमा है। वहीं अन्य विधायक और नेता भी अलग राग अलापते रहते हैं।
त्रिदेव सम्मेलन से पहले रोड शो में स्वामी यतीश्वरानंद ने अपने वेद मंदिर आश्रम में कार्यकर्ताओं को बुलाया लेकिन ये लोग ऋषिकुल मैदान नहीं पहुंचे। वहीं अन्य इलाकों से भी कार्यकर्ता और पदाधिकारी नदारद रहे।
युवा और महिला मोर्चा भी कम सक्रिय
वहीं देखने में आ रहा है कि हरिद्वार का युवा और महिला मोर्चा उतना सक्रिय नहीं दिखाई दे रहा है। जितना होना चाहिए था। भाजपा पिछले लोकसभा चुनाव में हरिद्वार, रानीपुर और हरिद्वार ग्रामीण विधानसभाएं रिकार्ड अंतर से जीती थी बावजूद इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम में पन्ना प्रमुख से लेकर मंडल, जिले की कार्यकारिणी और पदाधिकारियों की अनुपस्थिति ने सबको चौंका दिया है।
भाजपा मेंं बैठको का दौर जारी
वही भाजपा में अब बैठको का दौर शुरु हो गया है। शनिवार को भी खाली कुर्सी मामले में देर रात बैठक बुलाई गई है। माना जा रहा है कि हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में अब पीएम नरेंद्र मोदी की रैली होनी है। पहले ये रैली ऋषिकेश में रखी गई थी। लेकिन अब हरिद्वार में हालात को देखते हुए रैली को हरिद्वार में रखा गया है। वहीं नड्डा की रैली में खाली कुर्सी का हाल देखकर भाजपा नेताओं की हालत पसीने पसीने हो रही है और मोदी की रैली के लिए कोई कमी नहीं छोडना चाहते हैं।