सीएम साहब स्कूली बच्चों को बांट दिए एक्सपायरी चिप्स, अगर किसी की तबीयत बिगड़ गई तो आखिर कौन है जिम्मेदार, देश की भविष्य को लेकर गंभीर नहीं अफसर, वीडियो वायरल होने पर ही जांच शुरु, (देखें वीडियो)..

जनघोष ब्यूरो
हरिद्वार:
नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवी वर्षगांठ पर हरिद्वार के ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में निजी स्कूल के बच्चों को हानिकारक एक्सपायरी डेट के चिप्स बांट दिए गए है।

इस कार्यक्रम में शहर के विभिन्न स्कूलों के करीब पांच सौ से अधिक बच्चों को बुलाया गया था। कार्यक्रम में सीडीओ ललित नारायण मिश्रा, नगर मेयर किरण जैसल, नगर विधायक मदन कौशिक आदि उपस्थित थे।

वहीं एक्सपायरी डेट की चिप्स सामने आने की घटना के बाद हड़कंप मच गया। आनन फानन में चिप्स के पैकेट बच्चों से वापस लिए गए, लेकिन तब तक कई बच्चे इन चिप्स को खा चुके थे।

सिडकुल से मंगाए गए थे चिप्स के पैकेट….
वहीं सिडकुल हरिद्वार से चिप्स के पैकेट मंगाए गए थे। जिला प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदौरिया ने इस मामले में जांच कराने की बात कही है।

उन्होंने बताया कि कुछ पैकेट पर एक्पायरी डेट 30 अक्टूबर थी और बच्चों से ये पैकेट वापस ले लिए गए और बाकी नहीं बांटे गए।

अधिकारी चुप रहने के लिए बना रहे थे दबाव….
वहीं बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद सीनियर अधिकारी कुछ पत्रकारों को चुप रहने के लिए बोल रहे थे। लेकिन पत्रकारों ने इसका वीडियो बना लिया।

वहीं बाद में ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद अधिकारी हरकत में आए और जांच के आदेश कर दिए।

Ad

सम्बंधित खबरें