
हरिद्वार: जिले में बतौर थानाध्यक्ष और कोतवाली प्रभारी रहे रिटायर्ड सीओ आरके चमोली का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। वर्ष 1990 बैच में दरोगा के तौर पर पुलिस महकमें का हिस्सा बनने वाले आरके चमोली हरिद्वार जिले में लगभग अधिकांश थानों में थानाध्यक्ष और इंस्पेक्टर तैनात रहे। उन्होंने जहां-जहां भी तैनाती पाई उस थाने कोतवाली का कायाकल्प कर दिया। पर्यावरण प्रेमी के तौर पर पुलिस महकमें में अपनी पहचान रखने वाले दिवंगत आरके चमोली तैनाती के साथ ही थाने कोतवाली की साज सज्जा से लेकर उसे दुरुस्त करने में जुट जाते थे।

उनकी इसी खूबी की वजह से आला अफसर उन्हें बेहद पसंद करते थे। यही नहीं अपराध नियंत्रण से लेकर कानून व्यवस्था तक पर आरके चमोली की अच्छी पकड़ रही है। कुछ समय पूर्व वह सीओ के पद से रिटायर हुए थे। चमोली के निधन की खबर मिलते ही हरिद्वार में पुलिस महकमें शोक की लहर दौड़ गई। आज उनके पार्थिव देह को अंतिम संस्कार के लिए खड़खड़ी श्मशान घाट लाया जाएगा।