
हरिद्वार, महज 2500 रुपए के लिए दोस्त की हत्या कर देने की वारदात का खुलासा करते हुए उधम सिंह नगर पुलिस ने तीन दोस्तों को दबोचा है ।आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त हथियारबरामद किया गया है । चंद घंटे के अंदर हत्या की गुत्थी सुलझाने पर एस एसपी मणिकांत मिश्रा ने अधीनस्थों की पीठ थपथपाई है।
एसएसपी ने जानकारी दी कि पुलभट्टा की रहने वाली एक महिला गुड्डी ने अपने पति बंटी की गुमशुदगी की जानकारी दी थी। पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो उसके तीन दोस्तों को हिरासत में लिया। आरोपियों ने पूछताछ में कब बोला कि वह सब मिलकर चोरी की छोटी-छोटी घटनाओं को अंजाम देते थे।
दो दिन पूर्व भी उन्होंने एक वाहन से चावल का कट्टा चोरी किया था, जिसे बंटी ने 2500 में भेज दिया था लेकिन उनका हिस्सा उन्हें नहीं दिया था।

इस बात से नाराज होकर दोस्तों ने उसे नशा करने के बहाने बुलाकर एक सुनसान स्थान पर ले जाकर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि तीनों आरोपी विपिन पुत्र रामबाबू उम्र 19 वर्ष, विशाल उर्फ वियेश पुत्र शिव दयाल उम्र 20 वर्ष और सुरज पुत्र शंकर लाल उम्र 23 वर्ष निवासी गण ग्राम सतुईया थाना पुलभट्टा जिला उधमसिह नगर को पकड़ लिया गया है।आरोपियों की निशानदेही पर मृतक बंटी का शव, घटना मे प्रयुक्त पाटल और मृतक का मोबाईल फोन बरामद किया गया।

अपराधिक इतिहास
पुलिस टीम
थानाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, उ0नि0 पंकज कुमार, उ0नि0 धीरज वर्मा, अ0उ0नि0 प्रकाश चन्द, हे0का0 फिरोज खान, हे0का0 धरमवीर सिह, का0 चारू पन्त।