
जनघोष ब्यूरो
पौड़ी जिले के पुलिस कप्तान की तबादला सूची विवादों में गिर गई है। आईजी गढ़वाल रेंज राजीव स्वरूप ने तबादला सूची पर सवाल खड़े करते हुए पूरी सूची पर ही रोक लगा दी है। यही नहीं उन्होंने पौड़ी पुलिस कप्तान को तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने के भी आदेश दिए हैं।

बता दें कि पौड़ी जिले के पुलिस कप्तान सर्वेश कुमार ने कुछ घंटे पूर्व जिले में इंस्पेक्टर, एसओ और चौकी इंचार्ज की तबादला सूची जारी की थी। जंबो सूची को लेकर पूरे जिले में हड़कंप मच गया था।

अभी तबादला सूची जारी होने के बाद पुलिसकर्मी अपनी नवीन तैनाती पर भी नहीं पहुंच सके थे कि आईजी गढ़वाल रेंज राजीव स्वरूप ने तबादला सूची की रफ्तार थाम दी।

आईजी ने पौड़ी पुलिस कप्तान को पत्र लिखकर तबादला सूची की अनुमति न लेने समेत कई गंभीर बातें लिखी है।उन्होंने तीन दिन के अंदर पौड़ी पुलिस कप्तान को तबादला सूची को लेकर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं।

देहरादून जनपद से पौड़ी जिले में दरोगा हर्ष अरोरा की पैराशूट लैंडिंग के बाद एकदम उन्हें एसओ लक्ष्मण झूला की कुर्सी सौंप देने को लेकर हर कोई हैरान परेशान है।

यही नहीं 20 दिन पूर्व एसओ बनाए गए भवन पुजारी को बिना किसी वजह के हटा देने की बात भी पुलिस महकमें गूंज रही है। इसके अलावा कोटद्वार के हैवीवेट कोतवाल रमेश तनवार की विदाई भी खासी चर्चा में बनी हुई है। देखना दिलचस्प होगा कि पौड़ी कप्तान सूची को लेकर क्या रुख अपनाते हैं।









