“हरिद्वार में दो दर्दनाक घटनाओं से मचा हड़कंप — एक की गला दबाकर हत्या, दूसरे का पेड़ से लटका मिला शव..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
जनपद हरिद्वार मंगलवार को दो अलग-अलग मौतों से दहल उठा। एक ओर 200 रुपये के मामूली विवाद ने राजमिस्त्री की जान ले ली, वहीं दूसरी ओर गंगनहर क्षेत्र में एक युवक का शव आम के पेड़ से लटकता मिला। दोनों मामलों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एक आरोपी फरार बताया जा रहा है, जबकि दूसरी घटना में आत्महत्या या हत्या के एंगल से जांच चल रही है।

200 रुपये के विवाद ने ली जान…..
उत्तरी हरिद्वार के शांतिकुंज क्षेत्र में किराए पर रहकर काम कर रहे मजदूरों के बीच मामूली कहासुनी ने हत्या का रूप ले लिया। सुबह मजदूरों ने अपने साथी राजमिस्त्री रामनिवास (निवासी पुंवाया, शाहजहांपुर) को कमरे में मृत देखा तो सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया, जिसमें खुलासा हुआ कि रामनिवास की गला दबाकर हत्या की गई है।

जांच में पता चला कि बीती रात उसका साथी मजदूर सतेंद्र निवासी खटकी, परीक्षितगढ़ (मेरठ) के साथ 200 रुपये को लेकर विवाद हुआ था। झगड़े के बाद से ही सतेंद्र फरार है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है। शहर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम मेरठ सहित आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही है।

आम के पेड़ से लटका मिला युवक का शव….
दूसरी घटना रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला रोड स्थित आम के बगीचे की है, जहां सुबह टहलने निकले लोगों ने पेड़ से लटकता एक युवक देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक की पहचान श्यामवीर (30 वर्ष), निवासी लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है, जो हरिद्वार में मजदूरी करता था। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, हालांकि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।

Ad

सम्बंधित खबरें