नशा तस्करों पर प्रहार, 30 लाख की हेरोइन जब्त, पार्टी के लिए आई थी

K.D.


उधमसिंहनगर: ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत उधमसिंहनगर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। 97.7 ग्राम हैरोइन के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसकी कीमत 30 लाख रुपये बताई जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर व सहायक पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर के पर्यवेक्षण में ANTF टीम ऊधमसिंहनगर ने किच्छा बाइपास रोड में चैकिंग के दौरान एक इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी को संदिग्ध प्रतीत होने पर रोक कर चेक किया।

स्कूटी चला रहे विश्वजीत मंडल उर्फ राहुल मंडल पुत्र साधन मंडल निवासी वार्ड नंबर-11 संजयनगर खेड़ा थाना ट्रांजिस्ट कैम्प के कब्जे से 97.7 ग्राम हैरोइन क्रिस्टल, 01 अदद मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह हैरोइन क्रिस्टल दिनेशपुर रोड कालीनगर निवासी राजेश से लाया था।

कि वह रुद्रपुर में नशे के आदी लोगों को महंगे दामों में बेचता था। समीर मंडल निवासी संजयनगर खेडा की भी इसमें मिली भगत होना बताया। बताया कि आरोपी इससे पहले शराब तस्करी में थाना ट्रांजिट कैंप से भी गिरफ्तार हो चुका है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पूछताछ में सामने आए नशा तस्कर को भी जल्द गिरफ्तार।

सम्बंधित खबरें