सीएम साहब: फेल डीआईओ को जिले की कमान, भ्रष्टाचार में जेल गए इंस्पेक्टर भी पहुंचे हरिद्वार,फिर भी आमजन से लूट जारी.. ठेकों पर लूटी जा रही जनता से, हर ठेके पर ओवर रेटिंग का नंगा नाच..

हरिद्वार: आबकारी विभाग के गैर जिम्मेदाराना रवैये के चलते आमजन की जेब पर खुलेआम डाका जा रहा है। जिले में देसी अंग्रेजी शराब की दुकानों पर आमजन से खुलेआम ओवररेट वसूले जा रहे है। लेकिन आबकारी विभाग धृतराष्ट बना है। यह आलम तब है जब आबकारी विभाग के मुखिया खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी की बेहतरीन कार्यशैली पर आबकारी विभाग के अफसर बट्टा लगाने में जुटे है। चाहकर भी जिले में आबकारी विभाग के अफसर सुधरने का नाम नहीं ले रहे है। पिछले दिनों ठेके में ही नकली शराब बनाने का भंड़ाफोड़ होने का खुलासा होने के बाद जिला आबकारी अधिकारी हरीश जोशी नप गए थे लेकिन उसके बावजूद भी व्यवस्थाएं दुरूस्त नहीं हुई। नए आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजौला की कार्यशैली भी सवालों के घेरे में आ गई है।

यहां यहां मिली गड़बड़ियां, वसूले जा रहे ओवररेट…..
जिले की देसी अंग्रेजी शराब की दुकानों पर हुईऔचक छापेमारी में गड़बड़ियां सामने आई है। किसी दुकान पर रेट लिस्ट चस्पा नहीं थी तो किसी दुकान पर ओवररेट में शराब बेची जा रही थी। जिलाधिकारी कर्मेद्र सिंह ने ओवररेटिंग को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के निर्देश जिला आबकारी अधिकारी को दिए है।

जिलाधिकारी कर्मेद्र सिंह के निर्देश पर बुधवार की देर रात भगवानपुर, लक्सर, रूड़की में शराब की दुकानों पर छापे मारे गए। रूड़की के संयुक्त मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा द्वारा बस स्टैंड के पास बनी अंग्रेजी शराब की दुकान पर पहुंचे तब सामने आया कि ब्लेण्डर ब्रांड का हॉफ 515 रूपये के बजाय 525 रूपये का बेचा जा रहा था।

भगवानपुर में एसडीएम जितेन्द्र कुमार ने सोमपाल की विदेशी शराब की दुकान चौल्ली खुब्बनपुर में छापा मारा, जहां बीयर की कैन 185 रूपये के स्थान पर 190 रूपये में बेची जा रही थी। रेट लिस्ट भी गायब थी। दुकान में बिलिंग मशीन तक नहीं थी।

लक्सर के एसडीएम सौरभ असवाल जब अनुज्ञापी अजब सिंह की अंग्रेजी शराब की दुकान पर पहुंचे तब दो सेल्समैन गायब मिले। इस दौरान दौरान मेकडोवल ब्रांड का क्वाटर पांच रुपये अधिक मूल्य पर बेचा जा रहा था।

अनुज्ञापी दीपक कुमार की अंग्रेजी शराब की दुकान पर भी क्वाटर 170 रुपये का बेचा जा रहाथा। बडवाईज़र ब्रांड की बीयर भी 245 की बजाय 250 रूपये में बेची जा रही थी। अनुज्ञापी स्वाति देवी की अंग्रेजी शराब की दुकान पर ट्यूबर्ग की बीयर ओवररेट में 200 रूपये, मेकडोवल का क्वार्टर 165 की बजाय पांच रूपये अधिक में ग्राहकों को दिया जा रहा था।
तहसीलदार हरिद्वार प्रियंका रानी टीम के साथ चिड़ियापुर में अंग्रेजी शराब की दुकान पर पहुंची।

समाने आयाकि क्रय-विक्रय रेकार्ड में गडबड़ी है। बिक्री वितरण पंजिकाओ को जब्त कर लिया गया। रेट लिस्ट भी नहीं मिली। आबकारी विभाग के अधिकारियों के तथा टॉल फ्री नंबर भी चस्पा नहीं किए गए थे। श्यामपुर कांगड़ी में भी विदेशी मदिरा की दुकान पर भी रॉयलस्टेग, क्लासिक व्हिस्की क बोतल 10 रूपये अधिक में बेची जा रही थी।

श्यामपुर कांगड़ी में देशी मदिरा की दुकान पर स्टॉक व क्रय-विक्रय पंजिका नहीं मिली। अपर तहसीलदार रूड़की ने गांव धनौरी में अशोक कुमार की विदेशी मदिरा की दुकान पर छापा मारा, जहां कई ब्रांड के क्वाटर दस रूपये अधिक में आमजन को दिए थे। धनौरी में ही सरिता चौहान की देशी मदिरा की दुकान पर बीयर दो सौ रुपये की दी जा रही थी। एसडीएम हरिद्वार अजयवीर सिंह ने हाईवे पर सिद्धार्थ बरगोती की दुकान पर छापा मारा, जहां बिलिंग मशीन खराब मिली। बहादराबाद में सुनीता पाण्डे की अंग्रेजी शराब की दुकान पर रेट लिस्ट से कई ब्रांड के नाम गायब मिले। बिलिंग मशीन खराब मिली।

सम्बंधित खबरें