
उत्तरकाशी: उत्तराखंड सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) ने समाज कल्याण विभाग, मोरी, जनपद उत्तरकाशी में तैनात सहायक समाज कल्याण अधिकारी मोहन कुमार गौतम को ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

शिकायतकर्ता ने टोल फ्री नंबर 1064 पर सतर्कता अधिष्ठान को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे “वृद्धा आश्रम योजना” के तहत आश्रम निर्माण के लिए आवेदन स्वीकृत कराने हेतु सहायक समाज कल्याण अधिकारी द्वारा ₹10,000 की रिश्वत मांगी गई थी। शिकायतकर्ता ने रिश्वत न देने का निर्णय लिया और सतर्कता विभाग से संपर्क किया।

शिकायत की पुष्टि होने पर सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून की ट्रैप टीम ने जाल बिछाया। आज, 06 फरवरी 2025 को, समाज कल्याण अधिकारी मोहन कुमार गौतम को ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए सोनाली गांव में मोरी जाने वाली रोड पर गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी के बाद अधिकारी को विजिलेंस टीम द्वारा देहरादून लाया गया है, जहां आगे की जांच जारी है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी अन्य स्थानों पर भी भ्रष्टाचार में लिप्त था। विजिलेंस अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि यदि कोई भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत की मांग करता है, तो इसकी शिकायत टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 या WhatsApp हेल्पलाइन नंबर 9456592300 पर करें।सतर्कता अधिष्ठान के निदेशक, डॉ. मो. मुस्तफान, सदेवत ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित करने की घोषणा की है।
