
हरिद्वार: कैंसर की बीमारी से निधन होने के बाद आईजी केवल खुराना (आईपीएस)को खड़खड़ी श्मशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। उनके भाई विवेक खुराना ने पार्थिव देह को मुखाग्नि दी।
रविवार की देर रात दिल्ली के एक निजी अस्पताल में आईपीएस केवल खुराना ने अंतिम सांस दी। वे कई वर्ष से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे।

मूल रुप से यूपी के बदायूं से ताल्लुक रखने वाले आईपीएस केवल खुराना की पार्थिव देह को दिल्ली से यहां खड़खड़ी श्मशान घाट पर लाया गया।

श्मशान घाट पर मातमी धुन के साथ आईपीएस केवल खुराना को शोक सलामी दी गई। डीजीपी दीपम समेत सेठ समेत प्रदेश भर से पहुंचे अधिकारियों ने पुष्पाजंलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद दिवंगत खुराना के भाई विवेक खुराना ने पार्थिव देह को मुखाग्नि दी।

इस दौरान हर किसी की आंखें नम हो गई। इस दौरान उनके पिता अशोक खुराना, पत्नी टिया खुराना, आईजी अरुण मोहन जोशी, आईजी नीरू गर्ग, आईजी केके वीके, आईवी करण सिंह नग्नयाल, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल, आईपीएस पीके राय, आईपीएस मंजूनाथ टीसी, पीएसी सेनानायक तृप्ति भट्ट, जिलाधिकारी कर्मेद्र सिंह, एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह समेत अनेक राजपत्रित अधिकारी, पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।