IPS केवल खुराना का निधन, पुलिस विभाग ने खोया कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी, महकमे में शोक की लहर..

उत्तराखंड कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी केवल खुराना का सोमवार तड़के दिल्ली के मैक्स अस्पताल में निधन हो गया। वह लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे। उनके निधन से उत्तराखंड पुलिस महकमे में शोक की लहर है।

केवल खुराना 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी थे, जिन्होंने अपने करियर में देहरादून, हरिद्वार सहित कई जिलों में एसएसपी के रूप में सेवाएं दीं।

वह उत्तराखंड पुलिस में यातायात निदेशक और कमांडेंट जनरल होमगार्ड जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी तैनात रहे। उनकी कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन के लिए उन्हें जाना जाता था।

उनके निर्देशन में 29 फरवरी 2020 को ‘उत्तराखंड ट्रैफिक आई’ एप का शुभारंभ किया गया, जिसका उद्देश्य यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना था। इस प्रयास के लिए उन्हें 2022 में एफआईसीसीआई स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड से सम्मानित किया गया।

साहित्य और संगीत में भी उनकी विशेष रुचि थी, और वह एक गजल गायक के रूप में विभिन्न मंचों पर प्रस्तुति दे चुके थे। उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शनों के लिए पुलिस ऑफिसर्स कॉलोनी किशननगर लाया जाएगा, जहां से उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

सम्बंधित खबरें