
हरिद्वार: सिडकुल स्थित एकम्स कंपनी के थ्री प्लांट में बुधवार देर रात एक दुर्घटना में कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक की पहचान जितेंद्र सिंह नेगी (उम्र 48 वर्ष) पुत्र सोबत सिंह नेगी निवासी संतूधार, थाना सतपुली, पौड़ी गढ़वाल (हाल निवास बहादराबाद, सिडकुल) के रूप में हुई है। कर्मचारी की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया और फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया।

घटना के अनुसार, जितेंद्र सिंह नेगी नाइट ड्यूटी पर थे और गुरुवार तड़के मशीनों को ठंडा करने वाले पंप को चलाने के दौरान पानी के टैंक को चेक करने पहुंचे, जहां अचानक टैंक में गिर गए। साथी कर्मचारियों ने उन्हें तुरंत बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हादसे के बाद हड़कंप, परिजनों ने मुआवजे की मांग पर रोका पोस्टमार्टम….
घटना की सूचना मिलते ही सिडकुल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया। लेकिन जब इस दुर्घटना की खबर परिजनों तक पहुँची, तो वे गहरे शोक और आक्रोश में आ गए। परिजनों का आरोप है कि कंपनी प्रबंधन ने उन्हें स्पष्ट जानकारी नहीं दी और केवल यह बताया गया कि जितेंद्र की तबीयत खराब है। जब वे अस्पताल पहुंचे, तब उन्हें असली स्थिति का पता चला। गुस्साए परिजन उचित मुआवजे की मांग पर अड़ गए और पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। देर शाम तक मुआवजा तय नहीं होने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं किया जा सका।

पुलिस ने क्या कहा….?
थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है और यदि परिजनों की तरफ से कोई शिकायत मिलती है, तो मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।