हिस्ट्रीशीटर के समर्थन में उतरी टीम मदन कौशिक, घर में घेरने वाले दीपक टंडन के खिलाफ साजिशें शुरू, भाजपा का चेहरा उजागर, उठे सवाल..

हरिद्वार, पूर्व काबीना मंत्री मदन कौशिक को उनके गृह वार्ड में चुनौती देने वाले कांग्रेसी नेता दीपक टंडन के खिलाफ साजिशों का दौर शुरू हो गया है। बुधवार को पूर्व भाजयुमो नेता और हिस्ट्रीशीटर विष्णु अरोड़ा के कांग्रेसी दीपक टंडन पर असलहा दिखाने के आरोप के बाद विधायक मदन कौशिक की पूरी टीम कांग्रेसी नेता के खिलाफ कनखल थाने में जुटी रही।

हालांकि पुलिस की प्रारंभिक जांच में कांग्रेसी नेता पर लगाए गए आरोप साबित नहीं हुए हैं। बड़ा सवाल यह है कि एक हिस्ट्रीशीटर की पैरवी में पूरी भारतीय जनता पार्टी आखिर क्यों उतरी है। ऐसे में शहरवासियों में दहशत का माहौल पनप रहा है। आमजन का कहना है कि हिस्ट्रीशीटर को जब सत्तारूढ़ पार्टी समर्थन देगी तो उनका जीना मुहाल होना तय है। पुलिस पर भी जबरिया दबाव बनाने का सिलसिला जारी है।

कांग्रेसी नेता दीपक टंडन और पूर्व भाजयुमो नेता व ज्वालापुर कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर विष्णु अरोड़ा के बीच विवाद चला आ रहा है। बुधवार की रात विष्णु अरोड़ा ने कनखल थाने पहुंचकर आरोप लगाया था कि वह जगजीतपुर के एक बैंकेट हॉल में शादी में गया था। जहां कांग्रेसी नेता दीपक टंडन ने उसे अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर दिखाते हुए फिर कई राउंड हवाई फायरिंग की। उससे झगड़ा करने का भी प्रयास किया, लेकिन वह वहां से भाग निकला। पुलिस ने रात में ही मौके पर पहुंचकर पड़ताल की।

दीपक टंडन से पूछताछ करते हुए उसके असलहे को जांचा। साथ ही बैंकेट हॉल में लगे कैमरें खंगालते हुए लोगों से जानकारी ली। शुरुआती जांच में फायरिंग की बात सामने नहीं आई। गुरुवार की देर शाम भाजपा पार्षद सुनील अग्रवाल, ललित रावत, भूपेंद्र सिंह, किशन बजाज आदि भाजपाई इकट्ठा होकर कनखल थाने पहुंच गए और हिस्ट्रीशीटर का समर्थन करते हुए दीपक टंडन पर कार्रवाई की मांग करने लगे।

भाजपाइयों ने दबाव बनाया कि दीपक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। लेकिन पुलिस का कहना था कि जांच में ऐसी कोई बात सामने ही नहीं आई है। इसके बावजूद जांच का भरोसा दिलाया गया। एसओ मनोज नौटियाल ने बताया कि शुरुआती जांच में फायरिंग की बात सामने नहीं आई थी। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

विष्णु ने टंडन के घर पर की थी फायरिंग….
साल 2022 में हिस्ट्रीशीटर विष्णु अरोड़ा ने अपने साथियों के साथ मिलकर खन्नानगर में दीपक टंडन के घर पर दिनदहाड़े फायरिंग की थी। जिससे कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई थी। बाद में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद कई राज्यों में छापेमारी करते हुए आरोपी विष्णु और उसके साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

एसएसपी के निर्देश पर खुली थी हिस्ट्रीशीट…..
विष्णु अरोड़ा के खिलाफ शहर कोतवाली, ज्वालापुर कोतवाली और कनखल थाने में झगड़े मारपीट, जानलेवा हमले की धाराओं में कई मुकदमें दर्ज चले आ रहे हैं। खन्नानगर गोलीकांड के बाद एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर ज्वालापुर कोतवाली में उसकी हिस्ट्रीशीट खोली गई थी।

हिस्ट्रीशीटर विष्णु अरोड़ा के लगाए आरोप बेबुनियाद है। पूर्व में भी उसने मेरे घर पर पहुंचकर कातिलाना हमला किया था,तब उसे जेल भेजा गया था। पार्षद का चुनाव मेरी पत्नी कांग्रेस से लड़ी थी। एक भाजपा दिग्गज नेता के इशारे पर सब साजिश मेरे खिलाफ रची जा रही है। पुलिस की जांच में पूरा मामला दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।
“दीपक टंडन ,कांग्रेसी नेता..

सम्बंधित खबरें