
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: महज़ उधारी के कुछ रुपये एक जिंदगी पर भारी पड़ गए। झबरेड़ा क्षेत्र में दुकान की उधारी मांगने गए युवक की डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। हरिद्वार पुलिस ने 48 घंटे के भीतर हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर झबरेड़ा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसके मामा के गांव नियामतपुर (थाना खानपुर) से दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बेसबॉल का डंडा और खून से सने कपड़े बरामद किए हैं।

थानाध्यक्ष अजय शाह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने बताया कि मृतक विकास पुत्र मांगेराम निवासी झबरेड़ी कलां दुकान की उधारी मांगने आरोपी रोहित उर्फ गोपी, उसके भाई मोहित और पिता राजकुमार के घर गया था। इसी दौरान कहासुनी बढ़ी और रोहित ने बेसबॉल डंडे से सिर पर वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल विकास की 1 नवंबर को एम्स ऋषिकेश में मौत हो गई।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मजदूरी और उधारी के पैसों को लेकर पहले भी मृतक और आरोपियों के बीच विवाद चलता रहा था। बार-बार पैसे मांगने से नाराज आरोपियों ने योजना बनाकर हमला किया था।

मुख्य आरोपी रोहित को जेल भेज दिया गया है, जबकि अन्य फरार साथियों की तलाश जारी है। पुलिस टीम में एसएसआई शहजाद अली, उपनिरीक्षक जय सिंह राणा, कांस्टेबल मुकेश तोमर और रणवीर चौहान शामिल रहे।










