
K.D.
आईजी गढ़वाल रेंज राजीव स्वरुप के रात्रि गश्त पर मौजूद न मिलने पर देहरादून के क्लेमनटाऊन थाने के एसओ दीपक धारीवाल को निलंबित किए जाने पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल खुलकर समर्थन में उतर आया है।
हिंदू संगठनों का दो टूक कहना है कि गौकशी में लिप्त गैंग की कमर तोड़ रहे एसओ को निलंबित करने के पीछे गौकशी रोकने के पीछे की बड़ी साजिश हो सकती है। उन्होंने एसओ को तुरंत बहाल करते हुए थाने का जिम्मेदारी फिर से सौंपने की मांग दोहराई है।
सोमवार को गौकशी के प्रकरण में लगातार कार्रवाई करने से लेकर गौ तस्करों पर शिकंजा कस रहे एसओ क्लेमनटाउन दीपक धारीवाल को सम्मानित करने पहुंचे हिंदू संगठनों के नेताओं को जब पता चला कि देर रात एसओ को निलंबित कर दिया गया है,
तब वे भड़क उठे। उन्होंने कहा कि गौकशी को लेकर सख्त रवैया अपनाने वाले पुलिसकर्मी का बिना वजह निलंबन ठीक नहीं है। हिंदू संगठनों ने कहा कि एसओ का निलंबन सीधे सीधे गौ तस्करों की पैरोकारी व गौकशी करने वालों के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई को रोकने कीसाजिश प्रतीत होती है।
उसकी बड़ी वजह यह है कि एसओ इस तरह के धृणित कार्य में लिप्त अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर जेल भेज रहे थे और इस तरह की घटनाओं में कमी भी आई थी।
मांग कि की एसओ को बहाल करते हुए फिर से क्लेमनटाउन एसओ की जिम्मेदारी दी जाए, जिससे की गौकशी में लिप्त गैंग पर कार्रवाई हो सकें।
बोले कि एसएसपी अजय सिंह से इस संबंध में मुलाकात की जाएगी। विरोध करने वालों में विहिप के प्रांतीय पदाधिकारी नवीन गुप्ता, प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख बजरंग दल विकास वर्मा,महानगर अध्यक्ष विश्वेंद्र प्रसाद अनिल मेसोन महानगर से सहमंत्री विशाल चौधरी बलोउपासना प्रमुख मोहित जायसवाल, विभाग संयोजक अमन स्वेडिया शामिल रहे।
बता दें कि रविवार देर रात क्षेत्र में निकले आईजी रेंज ने जाम मिलने पर एसओ को निलंबित कर दिया था हालांकि जाम मिलने पर एसओ को निलंबित करने की बात किसी को हजम नहीं हो रही है और आईजी की कार्रवाई को लेकर सवाल खड़े हो रहे है