तीन घंटे में उधमसिंह नगर पुलिस ने सुलझाई हत्याकांड की गुत्थी.. एसएसपी मणिकांत ने पुलिस टीम की कार्यशैली को सराहा, गेहूं के खेत में मिला था युवक का शव..

जनघोष ब्यूरो: महज तीन घंटे में उधमसिंह नगर पुलिस ने एक हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी को दबोचा है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने जानकारी दी कि मंगलवार सुबह सूतमिल चौकी प्रभारी धीरज टम्टा को सोहन पाल पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम मडवाखेड़ा जसपुर ने सूचना दी कि मडवाखेड़ा गांव में हाईवे से सौ मीटर की दूरी पर रामपाल के गेहूं के खेत में एक शव पड़ा हुआ है।

सूचना मिलने पर जसपुर पुलिस हरकत में आ गई। सामने आया कि मृतक की छाती और पीठ में गहरे घाव के निशाने थे। पुलिसिया पड़ताल में उसकी पहचान अरमान 24 वर्ष अली पुत्र सफीक अहमद निवासी मोहल्ला नहीं बस्ती वार्ड नंबर 12 जसपुर खुर्द के रूप में हुई।

मृतक के फूफेरे भाई शाहनवाज पुत्र शाकिर निवासी नई बस्ती वार्ड नंबर 17 जसपुर ने इस संबंध में अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदाम दर्ज कराया। बकौल एसएसपी कि तीन घंटे के अंदर पुलिस टीम ने आरोपी समीर पुत्र मोहम्मद नासिर नई बस्ती बबलू स्कूल के पास जसपुर को दबोचकर हत्याकांड का खुलासा किया।

सम्बंधित खबरें