शिवभक्ति में लीन हुए एसएसपी उधमसिंह नगर, कांवड़ियों की सेवा में जुटे, बांटे फल-जूस..

हरिद्वार: शारदीय कांवड़ यात्रा में उधमसिंह नगर पुलिस भी रंगी दिखाई दी। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने काशीपुर-खटीमा मार्ग पर कांवड़ियों के लिए लगाए गए पंड़ाल में पहुंचकर उनकी कुशलक्षेम जानी। यही नहीं उनकी समस्याओं को भी मौके पर ही निस्तारण कर।

एसएसपी ने शिवभक्तों की सेवा में जुटते हुए फल और जूस भी वितरित किए। एसएसपी ने अधीनस्थों से कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से मुस्तैदी बरतने के निर्देश दिए। कहा कि यातायात व्यवस्था भी सुचारू बनाई जाएं।

एसएसपी का यह रूप देखकर कांवड़िएं भी गदगद हो गए, उन्होंने उनकी कार्यशैली को सराहते हुए भगवान शंकर के जयकारे लगाकर विदा ली।

सम्बंधित खबरें