“व्यापारी बोले शुक्रिया डीएम साहब, नगर निगम हुआ फेल” तो डीएम ने संभाली कमान, ज्वालापुर में बह रह था सीवर, व्यापारी ये परेशान, सिटी मजिस्ट्रेट पहुंची मौके पर.

जनघोष ब्यूरो
हरिद्वार:
कटहरा बाजार में गंदगी की शिकायत पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सख्त रुख अपनाया है। डीएम ने मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान को मौके पर जाकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

निर्देशों के बाद सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान मंगलवार को टीम के साथ कटहरा बाजार पहुंचीं और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि नालियों की जालियों में पॉलीथिन और कचरा फंसा हुआ है, जिससे पानी की निकासी बाधित हो रही है। इस पर उन्होंने तत्काल नालियों की सफाई कराकर जल निकासी सुचारु करने के निर्देश दिए।

उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को नालियों की तलीतोड़ सफाई कराने के साथ ही सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। वहीं, जल संस्थान के अधिकारियों को सीवर लाइन की सफाई और निकासी व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने सीवर लाइन के मुहानों की चौड़ाई बढ़ाने के भी निर्देश दिए ताकि बारिश या जलभराव की स्थिति में कोई दिक्कत न हो।

निरीक्षण के दौरान जल संस्थान, लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) और नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि सफाई व्यवस्था में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Ad

सम्बंधित खबरें